प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन ने की पहल प्रतिनिधि, बोआरीजोर. राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार पर रविवार की छुट्टी की मांग को लेकर तीसरे दिन सुबह 9 बजे एरिया कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया. लगभग दो घंटे बाद, यानी सुबह 11 बजे, कार्यालय के मुख्य द्वार के पास परियोजना के कार्मिक प्रबंधक प्रणव कुमार और महागामा पुलिस पहुंची और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया. कार्मिक प्रबंधक ने बताया कि एरिया कार्यालय के कर्मचारियों को एक महीने में दो बार रविवार की छुट्टी दी जाएगी क्योंकि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है. इसलिए सभी कर्मचारियों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया. उन्होंने यह भी अपील की कि वित्तीय स्थिति में सुधार होने पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी इस विषय पर पुनः विचार करेंगे. प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की इस अपील के बाद एरिया कार्यालय में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी काम पर लौट गए और अपनी हाजिरी दर्ज की. दो दिन बाद कार्यालय में कार्य फिर से शुरू हो गया. कार्मिक प्रबंधक ने बताया कि एरिया कार्यालय में लगभग 290 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 260 कर्मचारियों ने हाजिरी बनाकर काम पर वापसी की है, जबकि लगभग 30 कर्मचारी अब भी आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने आंदोलनरत कर्मचारियों से भी अपील की कि वे अपने कार्य पर लौटें और परियोजना के कार्य में सहयोग प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

