प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जामबाद और हरला मौजा में बिना खनन पट्टा के पत्थर तोड़े जाने के मामले में खान निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जामबाद और हरला मौजा के पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर तोड़ा हुआ पाया गया तथा ट्रैक्टर के पहियों के निशान मिले हैं. निरीक्षण के दौरान कुछ चरवाहों से पूछताछ करने पर पता चला कि कुछ लोग हथौड़ा और सब्बल से पत्थर तोड़कर ट्रैक्टर से ढुलाई करते हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 160/25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

