महागामा प्रखंड के हनवारा मुख्य चौक पर पिछले छह महीनों से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट बुधवार की शाम को पुनः चालू कर दी गयी. यह कार्य महागामा विधायक एवं झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर किया गया. लंबे समय तक अंधेरे में डूबे हनवारा चौक पर स्ट्रीट लाइट चालू होने से स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट बंद रहने के कारण रात के समय राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इसके साथ ही दुर्घटना और चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बनी रहती थी. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को समस्या की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग को स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का निर्देश दिया. बुधवार को बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य पूरा कर स्ट्रीट लाइट को चालू कर दिया. अब हनवारा मुख्य चौक पूरी तरह रोशनी से जगमगा उठा है. स्थानीय लोगों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और बिजली विभाग की टीम का धन्यवाद करते हुए राहत व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

