प्रतिनिधि, महागामा महागामा हटिया रोड स्थित हरिजन टोला वार्ड नंबर 5 में सड़क पर नाले का पानी बहने के कारण मोहल्लेवासी गंदगी से परेशान हैं. नगर पंचायत द्वारा नाला सफाई नहीं होने से आक्रोशित मोहल्लेवासी संजीव जायसवाल, पवन शर्मा, टुनटुन साह, काजल साह, किरण साह, सीताराम जायसवाल, अजय यादव, नटवर रविदास, मदन रविदास, पिंकू रविदास ने बताया कि एक साल पूर्व से सफाई के अभाव में जाम पड़े नाला की पिछले महीने आंशिक सफाई कर खानापूर्ति की गयी थी. इस कारण पिछले 20 दिनों से मोहल्ले के सड़क पर नाला का गंदा पानी बह रहा है. दुर्गंध व गंदगी फैल रहा है. मोहल्लेवासी गंदगी की समस्या के कारण परेशानी झेलने को विवश है. नाला सफाई नहीं होने से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है. पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला सफाई के मांग को लेकर पिछले दिनों कार्यपालक पदाधिकारी के नाम नगर पंचायत में ज्ञापन भी सौंपा गया था. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मोहल्लेवासियों ने नगर प्रशासक से नाला सफाई कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

