सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर में सप्तशक्ति संगम का आयोजन प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष पर सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया. उद्घाटन साहिबगंज विभाग के संयोजिका हेमा कुमारी, सह संयोजिका किरण गुप्ता, संरक्षक अंजना झा व जिला संयोजिका कल्पना सिंह ने किया. इस अवसर पर विभाग संयोजिका ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ शक्ति को जागृत कर सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देना है. माता के अंदर छुपे हुए सप्तशती विष्णु के अवतारों को जागृत करना. संयुक्त परिवार हमारी कुटुंब व्यवस्था का नींव है. माताएं हमारे दो कुलों का पथ प्रदर्शक एवं संचालक होती है. इसलिए माता को बच्चों को अच्छा संस्कार व पारंपरिक रिवाज की जानकारी देना चाहिए. घर में होनेवाले कार्यक्रम पूजा -पाठ, शादी-विवाह मिलजुल कर भारतीय परंपरा के अनुसार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में आधी आबादी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. आधी आबादी अथवा महिला विकसित होगी, तब ही देश विकसित होगा. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. उपस्थित महिलाओं से भारतीय सभ्यता संस्कृति से जुड़े प्रश्न पूछा गया. सही जवाब देनेवाले को रामचरितमानस के छोटे पुस्तक पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य सुधीर सिंह, पूजा कुमारी, पायल कुमारी, सिंगा किस्कू, जया कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

