गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे रविवार को गोड्डा पहुंचे और सदर प्रखंड के डुमरिया गांव में सामाजिक कार्यकर्ता तिलक झा के परिवार से मिलकर सांत्वना दी. डॉ. दुबे ने तिलक झा के पिता, स्व. अमरेंद्र झा के आकस्मिक निधन पर परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और हिम्मत रखने का संदेश दिया. डॉ. दुबे ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि परिवार को दुःख की इस घड़ी में शक्ति मिले. तिलक झा की माता, किरण देवी, डुमरिया पंचायत की मुखिया हैं और तिलक झा स्वयं समाजसेवी के रूप में सक्रिय हैं. इस दौरान स्थानीय समाजसेवी मुनचुन झा, शेखर मंडल, संतोष कुमार सिंह, शिवेश वर्मा, आशीष यादव और राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. बताया गया कि स्व. अमरेंद्र झा का रविवार सुबह अचानक हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. ग्रामीण और समाजसेवी इस दुखद घटना पर गहरे शोक में हैं.
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने अंतिम दर्शन कर व्यक्त की संवेदना
झारखंड के श्रम एवं नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव को सूचना मिलने पर डुमरिया गांव पहुंचे और तिलक झा के पिता स्व. अमरेंद्र झा के अंतिम संस्कार में शामिल होकर परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. मंत्री यादव उस समय कहलगांव चुनाव में व्यस्त थे, लेकिन दुखद सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत गोड्डा स्थित डुमरिया गांव का रुख किया. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर इस कठिन समय में धैर्य रखने की सलाह दी और अपने सांत्वना संदेश से परिवार को सहारा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

