महागामा बसुवा चौक से ऊर्जानगर जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं और कई लोग चोटिल होकर घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह सड़क ऊर्जानगर और महागामा को जोड़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसी मार्ग से रोजाना डिग्री कॉलेज, बसुवा तालाब, डीएवी स्कूल, स्टेडियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और ऊर्जा नगर कॉलोनी के सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह मार्ग अपेक्षाकृत सुरक्षित है क्योंकि यहां भारी वाहनों का कम आवाजाही होती है और अधिकतर लोग पैदल, दोपहिया और चारपहिया वाहनों से इस मार्ग का उपयोग करते हैं. सड़क की जर्जर हालत के कारण अब लोग मजबूरन दूसरे रास्तों से बसुवा चौक आने-जाने को विवश हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कई वर्ष पूर्व राजमहल परियोजना प्रबंधन द्वारा कराया गया था. शुरुआत में सड़क की स्थिति ठीक थी, लेकिन समय के साथ यह जर्जर हो गयी. इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान प्रबंधन की ओर से केवल अस्थायी मरम्मत की गयी थी, जिसमें गड्ढों में डस्ट डालकर उन्हें भरा गया था, लेकिन बरसात और लगातार यातायात के कारण सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सड़क उनके दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है, क्योंकि यह कई शैक्षणिक, धार्मिक और व्यावसायिक स्थलों को जोड़ती है. सड़क की जर्जर स्थिति न केवल आम लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और स्कूली छात्रों के लिए यह मार्ग खतरे से खाली नहीं है. स्थानीय निवासियों ने जोर देकर कहा कि इसीएल प्रबंधन से तत्काल इस सड़क की मरम्मत कराये जाने की आवश्यकता है, ताकि दुर्घटनाओं और आवागमन में असुविधा को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

