21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराबी-नशेड़ियों का अड्डा बन गये लाइन होटल, गाली-गलौज और मारपीट हुई आम

बिहार की शराबबंदी के बावजूद गोड्डा जिले के सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब, ब्राउन शुगर और गांजे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। पोड़ैयाहाट, मोतिया, पथरगामा एवं अन्य थाना क्षेत्रों में नशा पसरा हुआ है, खासकर खटनई चौक से बिहार बॉर्डर तक नशीली दुकानों और होटलों की बढ़ती संख्या से स्थानीय जनता को असुरक्षा एवं अपराध का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई कमजोर है; छापामारी केवल औपचारिकता बनी हुई है। कई बार गिरफ्तारियां हुईं, लेकिन नशे का कारोबार फिर से शुरू हो जाता है। यह समस्या कानून व्यवस्था से बढ़कर सामाजिक संकट बन चुकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, पर फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

शराबबंदी बिहार में, नशे से परेशान गोड्डा का सीमावर्ती इलाका

प्रतिनिधि, गोड्डा

गोड्डा जिला की सीमा बिहार के बांका और भागलपुर से लगती है. सीमावर्ती प्रखंडों में अवैध शराब और ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पोड़ैयाहाट, गोड्डा सदर, पथरगामा, बसंतराय, हनवारा, बलबड्डा और मेहरमा थाना क्षेत्र इस समस्या से प्रभावित हैं. गोड्डा मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूर खटनई चौक से बिहार बॉर्डर तक नशीले पदार्थों का धंधा खुलेआम चल रहा है. शाम होते ही यहां भीड़ जुटती है और शराब पीकर हो-हल्ला व मारपीट की घटनाएं होती हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हो रही. कभी-कभार छापामारी कर औपचारिकता पूरी कर दी जाती है. अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट से कुछ ही दूरी पर झोपड़ियों में अवैध शराब परोसी जाती है, जबकि चेकपोस्ट पर हर समय पुलिस मौजूद रहती है. खटनई चौक पर हाल के महीनों में कई होटल और चाय-पान की दुकानें खुल गई हैं जहां भोजन के साथ मादक पदार्थ भी परोसे जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों को देर रात तक शोर-शराबा, गाली-गलौज और मारपीट सहनी पड़ती है. गांवों में तनाव का माहौल बन जाता है. पिछले चार माह में गांजा और ब्राउन शुगर की बरामदगी हुई है तथा कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं. लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही कारोबार फिर शुरू हो जाता है. यह स्थिति न केवल कानून व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करती है बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित कर रही है. स्थानीय लोग असुरक्षा और असहजता महसूस कर रहे हैं. यह समस्या अब केवल अपराध तक सीमित नहीं रही बल्कि एक गंभीर सामाजिक संकट का रूप ले चुकी है.

केस स्टडी 1

31 अगस्त 2025 को मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के खटनई गांव स्थित मो. मारूफ के मकान के बगल की झाड़ी से पुलिस ने 2.42 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मोतिया निवासी चैतन्य कुमार झा उर्फ ओमकार झा, खटनई गांव निवासी मो. मारूफ और नुरुल होदा को गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर, एक सिगरेट का पैकेट, एक डिजिटल माप तौल मशीन तथा एक माचिस की डिब्बी बरामद की गई थी. केस स्टडी 2 25 अगस्त 2025 को मोतिया ओपी पुलिस ने खटनई पुल के नीचे अवैध ब्राउन शुगर बेचने के दौरान अभियुक्त मो. शारिक आलम उर्फ बीरू को गिरफ्तार किया था.

केस स्टडी 3 9 नवंबर 2025 को मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के खटनई बॉर्डर के पास से पुलिस ने 12 किलो गांजा के साथ सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के श्यामलाल मांझी तथा गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के रूपियामा गांव निवासी सुमन मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

केस स्टडी 4 16 अक्तूबर 2022 को खटनई चौक के समीप अवैध रूप से ड्रग्स की खरीद-बिक्री करने के आरोप में शिवपुर मुहल्ला निवासी नितीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 29 नवंबर 2025 को ड्रग्स खरीद-बिक्री के मामले में अभियुक्त नितीश को एक वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी:

खटनई चौक पर नशे के कारोबार, मारपीट की घटना की कोई शिकायत हमलोगों को नहीं मिली है. अगर शिकायत मिलती है तो अवश्य कार्रवाई करेंगे.

महावीर पंडित, मोतिया ओपी प्रभारी, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel