प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौतम कुमार ठाकुर ने पोड़ैयाहाट बाजार के वीना जागो नारी स्वयं सहायता समूह डीलर की दुकान का शनिवार को औचक निरीक्षण किया. वहां उन्होंने सबसे पहले लाभुकों से जाना की सही समय पर सही माप तौल से अनाज वितरित किया जाता है या नहीं. जिस पर लाभुकों ने कहा कि अनाज वजन के हिसाब से मिल जाता है. इस दौरान दुकान में स्टॉक व वितरण पंजी संधारित नहीं करने के कारण काफी सख्त दिखे. दुकान में सूचना बोर्ड अपडेट नहीं रहने पर दो दिनों के अंदर सभी सुधार कर उसे दिखाने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का भी नंबर बोर्ड पर स्पष्ट अंकित नहीं था. शिकायत के लिए व्हाट्सएप् नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करने का आदेश दिया. एमओ श्री ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि राशन दुकान में हर योजना की जानकारी के साथ सभी सूचना व दैनिक स्टॉक स्पष्ट नजर आना चाहिए. लोगों की सुविधा व वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री ठाकुर ने कहा कि औचक निरीक्षण नियमित रूप से होता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

