छठ पर्व के बाद आये चक्रवाती तूफान ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. अब शाम ढलते ही ठंड का असर महसूस होने लगा है और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इस बदलते मौसम ने गर्म कपड़ों की मांग में तेजी ला दी है. बाजार में ब्रांडेड कपड़ों की दुकानों से लेकर फुटपाथ की दुकानों तक ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. लोग अपनी जरूरत के अनुसार जैकेट, कार्डिगन, वूलन शर्ट, ट्रैक सूट आदि की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदार हेमंत कुमार ने बताया कि छठ पूजा समाप्त होने और तूफान के बाद से गर्म कपड़ों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. ग्राहक सुनीता भगत ने कहा कि अभी रात में हल्की ठंड महसूस होती है, इसलिए उन्होंने सस्ते दरों पर गर्म कपड़े खरीदने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, गर्म कपड़ों की कीमतों में तेजी आएगी. दुकानदारों ने हर वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कपड़ों की विभिन्न रेंज मंगवा रखी है, ताकि हर किसी की जरूरत पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

