बोआरीजोर प्रखंड सभागार में बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों की बैठक आहूत की गयी. बैठक में आवास, मनरेगा योजना की पंचायत बार समीक्षा की गयी. निर्देश में बीडीओ ने आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने को कहा. साथ ही लाभुकों को प्रेरित कर आवास बनाने में सहयोग करने को कहा. मनरेगा योजना के तहत कार्य में अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार से जोड़ने पर भी बल दिया गया. मूलभूत योजना पर कार्य कर अधिक ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ दिलाये जाने को कहा. इस दौरान सख्त हिदायत दी कि मंईयां सम्मान योजना के प्रपत्र के सत्यापन का कार्य आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका द्वारा किया जा रहा है. इस क्रम में लाभुकों द्वारा शिकायत की जा रही है कि सेविका-सहायिका सत्यापन के नाम पर अवैध पैसे की वसूली कर रही हैं. जांच के दौरान सही पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बीपीओ संजीव कुमार, तारिक अजीज, सहायक अभियंता नीतीश कुमार, गरीब हरिजन, पूजहर मुर्मू, अजय कुमार, मुरलीधर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है