11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आश्रय गृह व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर डीसी ने दिये व्यवस्था सुधार के निर्देश

मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ रखने का निर्देश

गोड्डा में डीसी अंजली यादव ने शहर के आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए संबंधित अधिकारियों को आश्रय गृह में नियमित साफ-सफाई बनाये रखने और सभी मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए वृहद स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने के लिए कहा, ताकि आश्रयविहीन और जरूरतमंद व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से आश्रय गृह तक पहुंचाया जा सके. डीसी ने कहा कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी आश्रय गृह को सक्रिय, सुव्यवस्थित और पूर्णतः क्रियाशील रखा जाये. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल भी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में डीसी अंजली यादव ने सदर अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जांच घर, मातृ शिशु अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, चाइल्ड वार्ड, आईसीयू, ओपीडी और अन्य संबंधित विभागों का जायजा लिया. डीसी ने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर फीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक तारा शंकर झा को चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने अस्पताल परिसर की सफाई, मेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक और उचित कार्य करने पर बल दिया. मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर मोनाली राय सहित चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel