राजमहल कोल परियोजना के खनन क्षेत्र जीरो पॉइंट वर्कशॉप में छोटी गाड़ियों की सुरक्षा जांच आयोजित की गयी. इस दौरान वर्कमैन इंस्पेक्टर आशुतोष मंडल, चंद्रशेखर रमानी और सुरक्षा समिति सदस्य रामसुंदर महतो ने गाड़ियों का निरीक्षण किया. जांच के दौरान उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने चालक को सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की हिदायत दी. साथ ही, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, गेट पास, वाहन का इंश्योरेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक कागजात की भी जांच की गयी. निरीक्षण टीम ने चालक को सभी कागजात दुरुस्त रखने और नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की नसीहत दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और किसी भी हाल में सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

