पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के महढ़ा गांव में कुएं में डूबने से 20 वर्षीय महिला मिनी मुर्मू की मौत हो गयी. मृतका राजेश किस्कू की पत्नी थीं. घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायके वालों ने पति पर हत्या का संदेह जताया है. सूत्रों के अनुसार, दो दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. वर्ष 2022 में पथरगामा थाना क्षेत्र के कैरबनी गांव की मिनी मुर्मू की शादी महढ़ा गांव निवासी राजेश किस्कू से हुई थी. दंपत्ति की एक छोटी बच्ची पूनम किस्कू भी है. इस घटना के संबंध में मृतका के पति राजेश किस्कू ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नहीं थीं और उन्हें अक्सर मिर्गी का दौरा पड़ता था. घटना के समय मिनी स्नान करने के लिए कुएं पर गयी थीं, तभी वह कुएं में गिर गयीं और मौत हो गयी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारीजानकारी मिलते ही पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है. अभी तक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.-विनय कुमार, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाटB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

