प्रतिनिधि, महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में विभागीय निर्देशों के अनुपालन तथा समय पर प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करने को लेकर गुरु गोष्ठी हुई. अध्यक्षता जिला आरटी पदाधिकारी कौमिशीला हेंब्रम ने की. बैठक में भांजपुर, अंजना और विश्वासखानी संकुल के अंतर्गत 52 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. प्रधानाध्यापकों को इ-विद्या वाहिनी में छात्र व शिक्षक की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने, जे गुरुजी एप में सिलेबस का समय पर अपडेट करने, यू-डाइस पर छात्रों का प्रोफाइल अपडेट करने, एफएलएन एवं निपुण भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा करने, आधार एवं बायोमेट्रिक अपडेट कराने तथा कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों के डीबीटी के लिए खाते संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. डहार एप में स्कूल के पोषक क्षेत्र को लेकर 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों का सर्वेक्षण कराने, तथा छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल वितरण जैसे लाभों की स्कूलवार समीक्षा भी की गई. बैठक में विद्यालय संचालन को लेकर प्रधानाध्यापकों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए. बीपीओ अली उमर खान ने कहा कि फसल तैयारी के समय छात्र उपस्थिति में कमी देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है. इसलिए अभिभावक बैठक कर उपस्थिति में सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन, स्कूल की साफ-सफाई और अनुशासित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर एमआईएस देव कुमार, ईश्वर मंडल, बीआरपी समीम इकबाल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

