10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-शिक्षक उपस्थिति व सिलेबस अपडेट करने के दिये निर्देश

महागामा में गुरु गोष्ठी, विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों की हुई समीक्षा

महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित गुरु गोष्ठी में शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों की व्यापक समीक्षा की. बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुभाष अनुराग एक्का ने की. कार्यक्रम में बीपीओ अली उमर खान, बीआरपी शमीम इकबाल, श्रीकांत बायरा, हारून रशीद के साथ अंजना, भांजपुर और विश्वास खानी संकुल के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे. बैठक में स्कूलों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने गुरुजी एप में सिलेबस का समय पर अपडेट, यू-डाइस पोर्टल पर छात्रों की प्रोफाइल अद्यतन और छात्र-शिक्षक उपस्थिति नियमित दर्ज करने के निर्देश दिये. साथ ही एफएलएन और निपुण भारत मिशन की प्रगति, आधार एवं बायोमेट्रिक अद्यतन, छात्र आईडी निर्माण, रेल परीक्षा संचालन और ई-विद्या वाहिनी पोर्टल के उपयोग पर भी चर्चा हुई. विशेष रूप से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तैयारी पर जोर दिया गया. अधिकारियों ने छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल वितरण सहित विभागीय लाभों की स्थिति का मूल्यांकन किया. विद्यालयों में वर्गकक्ष, पेयजल, शौचालय, बेंच-डेस्क, आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास जैसी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा भी की गयी. पीएम पोषण योजना की प्रगति का मूल्यांकन करते हुए लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये. बीपीओ अली उमर खान ने बताया कि गुरु गोष्ठी का उद्देश्य विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारना, शिक्षण व्यवस्था को सशक्त बनाना और छात्रों को सभी शैक्षणिक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel