11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा व पथरगामा में किसानों के बीच बंटे चना व सरसों के बीच

प्रभारी कृषि पदाधिकारी शशि शेखर सिंह ने बताया कि बीज वितरण का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना और उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना है.

प्रतिनिधि, महागामा/पथरगामा महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय में नयानगर, लहठी, महागामा और हनवारा पंचायत के 200 किसानों के बीच रबी फसल के लिए चना और सरसों बीज का वितरण किया गया. प्रभारी कृषि पदाधिकारी शशि शेखर सिंह ने बताया कि बीज वितरण का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना और उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना है. हर किसान को 8 किलोग्राम बीज उपलब्ध कराया गया. विभाग की ओर से प्रखंड को कुल 150 क्विंटल चना, 32 क्विंटल सरसों तथा 30 क्विंटल मसूर का बीज प्राप्त हुआ है. वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. इसके माध्यम से चयनित 29 संकुलों के अंतर्गत आनेवाले 64 गांवों के किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. हर संकुल में 100 किसानों को बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, फसल चयन, भूमि तैयारी, बीज उपचार और वैज्ञानिक तरीके से खेती के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर बीटीएम सुनील कुमार, समन्वयक कुंदन कुमार समेत कई किसान उपस्थित थे. इधर, पथरगामा ब्लॉक परिसर स्थित एटिक सेंटर में शुक्रवार को किसानों के बीच चना बीज का वितरण किया गया. मौके पर बीटीएम पवन कुमार कापरी, जिला कृषि विभाग से कुमार अनुराग पांडेय, कृषक मित्र उत्तम चौबे और अधिकलाल यादव उपस्थित थे. बीटीएम ने बताया कि वितरण प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित की जा रही है. चिलरा, बिसाहा, माल निस्तारा, गंगटाकला और घाट कुराबा पंचायत के किसानों की सूची कृषक मित्रों के माध्यम से तैयार कर एटिक सेंटर कार्यालय में जमा की जा रही है. सूची के साथ किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण और फोटो लेकर बीज वितरण किया जा रहा है, ताकि वास्तविक लाभुक किसानों को फायदा मिल सके. शुक्रवार को विशेष रूप से गंगटाकला पंचायत के किसानों को चना बीज वितरित किया गया. मौके पर कृषक मित्र प्रखंड अध्यक्ष उत्तम कुमार चौबे, छोटू यादव, अवधेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel