21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में किसानों के लिए धान अधिप्राप्ति अभियान की शुरुआत

सरकार ने किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दी राहत

गोड्डा जिले में सोमवार से धान अधिप्राप्ति अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. जिले भर में 37 धान खरीद केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद शुरू हो गयी है. सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के साथ बोनस जोड़कर किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपये भुगतान करने का निर्णय लिया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. प्रशासन ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर सभी केंद्रों का विधिवत उद्घाटन कराया. प्रशासन का दावा है कि किसानों से सीधे धान की खरीद की जाएगी और भुगतान समय पर किया जाएगा. इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों को पूरा लाभ मिलेगा. हालांकि, कुछ क्षेत्रों से धान की नमी, पंजीकरण और तकनीकी समस्याओं की शिकायतें भी सामने आयी हैं. किसानों को चिंता है कि उनकी पूरी फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी या नहीं.

जिले के प्रखंडों में प्रारंभ हुई धान खरीद प्रक्रिया

सदर प्रखंड :

कन्हवारा, नुनबट्टा, नोनमाटी, गंगटा फसिया, सैदापुर, घाट बंका, बुढीकुरा और बेलारी पैक्स भतडीहा.

पोडैयाहाट प्रखंड:

कजरा एफपीसी, पसई पैक्स और सोनडीहा पैक्स.

सुंदरपहाड़ी प्रखंड: सुंदरपहाड़ी पैक्स, धमनी लैंम्पस.

बसंतराय प्रखंड:

राहा और मांझर पैक्स.

पथरगामा प्रखंड: चिलकारा, लतौना, गंगटा कला, बोहा, महेशलिट्टी, परसपानी, बिसाहा और पथरगामा.

महागामा प्रखंड:

नूनाजोर, करनू और सरभंगा.

मेहरमा प्रखंड:

शंकरपुर, ढोडा, त्रिपथा, धनकुडिया, मधुरयामी पैक्स.

ठाकुरगंगटी प्रखंड:

मोरडीहा, बुद्धचक, यशोधवला और ठाकुरगंगटी पैक्स.

बोआरीजोर प्रखंड:

राजाभिठा और लौहंडिया पैक्स.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel