महागामा प्रखंड के हनवारा, रामकोल, गढ़ी और विश्वाखानी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेश महतो, जिप सदस्य पश्चिमी नगामा आरा और मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ सोनाराम हांसदा ने सभी विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. जिप सदस्य नगमा आरा ने एक महिला की गोद भराई की रस्म पूरी की, वहीं एक बच्चे का अन्नप्राशन भी कर सामाजिक परंपराओं का पालन किया गया. बीडीओ ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बच्चों में स्वेटर, लाभुकों में ग्रीन कार्ड और जरूरतमंदों को धोती-साड़ी वितरित की. बीडीओ ने बताया कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन राजीव साह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

