नगर थाना क्षेत्र के कुरमन गांव की घटना, पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती प्रतिनिधि, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के कुरमन गांव में रविवार को बेटी के साथ हुए पारिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे पिता व भाइयों समेत चार लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है. हमले में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया. पीड़ित परिवार ने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र के पचकठिया गांव निवासी रूपनारायण साह अपनी बेटी के साथ सुलह-समझौते के उद्देश्य से दामाद के घर कुरमन गांव पहुंचे थे. बातचीत के दौरान दामाद भगीरथ साह व उसके परिजनों ने अचानक हमला कर दिया. इस घटना में रूपनारायण साह, उनके चचेरे भाई राजीव कुमार, ननकू साह समेत एक अन्य व्यक्ति लहूलुहान हो गया. आरोप है कि हमलावरों ने दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल रूपनारायण साह ने बताया कि नवंबर 2024 में उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कुरमन गांव निवासी खूबलाल साह के पुत्र भगीरथ साह से की थी, जो भारतीय सेना में कार्यरत है. शादी के बाद दामाद अपनी पत्नी को कार्यस्थल ले गया था. दुर्गापूजा के दौरान बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट के बाद मायके छोड़ दिया गया. इसके बाद लगातार संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. रविवार को रिश्तेदारों के साथ बातचीत के लिए पहुंचे पिता-पक्ष पर हमला कर दिया गया. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि लड़की के परिजन हथियार के साथ पहुंचे थे. धमकी दे रहे थे, जिससे विवाद बढ़ गया. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल कराया गया है. पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

