झारखंड मजदूर कल्याण संघ का 19वां स्थापना दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन सर्वांगीण विकास परिषद, गुदिया के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक एवं झमकस के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कवि डॉ. राधेश्याम चौधरी ने किया, जिन्होंने अपनी रचना प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया. मुख्य अतिथि राजेश रंजन ने कहा कि झारखंड के मजदूरों के कल्याण के लिए ही इस संगठन की स्थापना की गयी थी. उन्होंने कहा कि संघ ईसीएल, एनटीपीसी सहित असंगठित मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है. श्री रंजन ने लोगों से संगठन से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि सर्वांगीण विकास परिषद में युवतियों को सिलाई, ब्यूटीशियन और जीडीए का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे स्वावलंबी बन सकें. कार्यक्रम में मजदूर संघ की उपलब्धियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया. साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में अतिथियों और प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. मौके पर अर्जुन महतो, डॉ. मनीष कुमार सिंह, विभूति रंजन, रामप्रीत शर्मा, प्रफुल्ल महतो, मोहम्मद आदिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

