प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के दूधकोल गांव के पास नहर के बगल में किराने की दुकान में अज्ञात ने बीती रात्रि करीब ग्यारह बजे आग के हवाले कर दिया. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. उक्त स्थानों पर दूधकोल गांव के ही विष्णु महतो विगत एक साल से किराना का दुकान चलाकर अपने परिवार वालों का भरण-पोषण करता था. पीड़ित विष्णु महतो ने बताया कि गरीबी के कारण किसी तरह से रिश्तेदारों से कर्ज लेकर दुकान चलाते थे. रोजाना की तरह देर शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया. पर सुबह जब दुकान खोलने गये तो पूरा दुकान जलकर राख हो चुका था. उन्होंने बताया कि दुकान में लैपटॉप, 10 हजार रुपये नकद समेत किराना का सारा सामान जल जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर ठाकुरगंगटी थाने में लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

