37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समय पर नहीं आती पुलिस तो बच्चा चोर की अफवाह में मार डालते लोग

समय पर नहीं आती पुलिस तो बच्चा चोर की अफवाह में मार डालते लोग

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, गोड्डा:

बच्चा चोर अफवाह मामले में देवदांड़ के सियरकटिया गांव में पिटाई की घटना में कुल 50-60 लोगों ने मारपीट की थी. भीड़ ने युवकों के चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस दौरान पुलिस देर-सबेर पहुंच गई, नहीं तो निश्चित रूप से बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस के पहुंचने पर ही तीनों युवकों को बचाकर इलाज के लिए पोड़ैयाहाट सीएचसी रेफर किया गया था, जहां से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल पहुंचे बिहार के बेगूसराय के विक्रम शर्मा को पहाड़िया समुदाय के लोगों की पिटाई से गंभीर चोटें आई हैं. श्री शर्मा की पीठ और कमर में चोट लगी है. चिकित्सकों के अनुसार, उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है, जिसे ऑपरेशन कर प्लेट लगाने के बाद ही ठीक किया जा सकेगा. युवक को देर रात सदर अस्पताल लाया गया था. युवक ने पूरी घटना बताते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो उनकी जान भी जा सकती थी. हर कोई मार रहा था. इस घटना में पटना से आए युवक कुंदन कुमार साव और जयप्रकाश उपाध्याय भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया गया है. कुंदन कुमार साव ने बताया कि पुलिस ने उनके बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. उनकी कंपनी को भी पूरे मामले की जानकारी मिल गई है.

5 नामजद व 25 अज्ञात पर मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में देवदांड थाना कांड संख्या 16/25 के तहत 5 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह के कारण पिटाई की गई. रामगढ़ में भी बच्चा चोर की अफवाह फैल गई थी. रविवार को सियरकटिया और आसपास के गांवों में एसडीपीओ के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. बताया गया कि यदि किसी के साथ मारपीट होती है, तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी. जीतपुर कोल ब्लॉक एरिया पहुंचने के लिए लगाया था जीपीएस लोकेशन, नेटवर्क नहीं मिलने पर पहुंचे सियरकटिया

घायल विक्रम शर्मा और पटना के युवकों ने बताया कि तीनों युवक अलग-अलग जिलों से आए थे और हरियाणा की एक कंपनी के लिए काम करते हैं. उन्हें जीतपुर कोल ब्लॉक टेस्टिंग के लिए जाना था, जिसके लिए जीपीएस लोकेशन भेजा गया था. लेकिन नेटवर्क न होने के कारण वे देवदांड के सियरकटिया पहुंच गए, जहां कोई रास्ता नहीं था. लौटने के दौरान तीन लोगों ने पहले उन्हें घेरा, फिर 50-60 की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और बिना कुछ सोचे-समझे पिटाई शुरू कर दी. कोई भी उनकी बात समझने को तैयार नहीं था. हर कोई बच्चा चोर की अफवाह में तीनों युवकों को अंधाधुंध पीटने में लगा था.

——————————————————-

लोगों की पिटाई से बेगूसराय के युवक की रीढ़ की हड्डी टूटी, बतायी पूरी घटनापुलिस ने पांच नामजद व 25 अज्ञात पर दर्ज की प्राथमिकी

देवदांड़ के सियरकटिया गांव में बच्चा चोर की अफवाह में पिटाई का मामला

बिहार के रहने वाले हैं तीनों युवक, 50-60 लोगों ने की थी मारपीट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel