11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालक वर्ग में चांदचक और बालिका में एफसी सरना गोड्डा बना विजेता

वीर शहीद श्रवण उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल संपन्न

वीर शहीद श्रवण उरांव के शहादत दिवस पर देवघर चौक, कुर्पटी स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. तीन दिवसीय इस खेल आयोजन में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में एफसी सरना, गोड्डा ने कुमरडॉय की टीम को 1-0 से पराजित किया. वहीं बालक वर्ग के रोमांचक मुकाबले में चांदचक ने माल मंडरो को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. दोनों मुकाबलों में खिलाड़ियों ने आधे-आधे घंटे की मैदानी जंग में शानदार कौशल दिखाते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं. टूर्नामेंट के दौरान अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. विजेता बालक टीम को पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एवं चांदा पंचायत के मुखिया अवधेश कुमार ठाकुर ने 40 हजार रुपये प्रदान किये, जबकि उपविजेता टीम को प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो ने 30 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. बालिका वर्ग में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दीपक मुर्मू ने विजेता टीम को 40 हजार रुपये और राजद के पूर्व अध्यक्ष सुशील यादव ने उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया. सांत्वना पुरस्कार कमेटी के राजीव रंजन महतो, संतोष कुजूर, मिहिर कुमार महतो, रामास्वामी अंतर्यामी तथा शहीद श्रवण उरांव की पत्नी निर्मला देवी द्वारा प्रदान किये गये. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्र की विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण, समाधि स्थल पर नमन तथा झंडोत्तोलन कर किया था. कार्यक्रम का सफल समापन कार्यकर्ताओं ने उत्साह और शांति पूर्ण माहौल में किया. इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष राजू कुजूर, निर्मल कुजूर, राहुल एक्का, ईश्वर एक्का, राजकुमार कुजूर, गुड्डू प्रसाद महतो, ओमप्रकाश पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel