15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जा नगर में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मान

फुटबॉल, ट्रिपल जंप और ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जा नगर में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य एस. के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड राज्य और संथाल परगना का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली छात्राओं को सम्मानित करना था. कार्यक्रम में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने बताया कि नयी दिल्ली में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित बालिका वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राएं करिश्मा मुर्मू, अनिशा मुर्मू, स्वाति मुर्मू, स्नेह लता मुर्मू, रश्मि टुडू, माला कुमारी, कृष्णा कुमारी और स्नेहा टुडू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. यह पहली बार है जब डीएवी स्कूल ऊर्जा नगर की बालिका फुटबॉल टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. इसके अलावा अमीषा मुर्मू ने ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया, जबकि ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अनुष्का श्री ने कांस्य पदक प्राप्त किया. प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है. समारोह के दौरान आरती और वेद मंत्रोच्चार के साथ खिलाड़ियों का पारंपरिक स्वागत किया गया. प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा. इस अवसर पर प्रशिक्षक प्रशांत चक्रवर्ती, विकास मिश्रा, मीना केवट और वंदना जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन की भी विशेष सराहना की गयी, जिनके प्रयासों से छात्राओं ने यह उल्लेखनीय सफलता अर्जित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel