प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रखंड की खरखोदिया पंचायत के खानीचक गांव से नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर का परिक्रमा करते हुए नहर मार्ग होकर चपरी गांव होते हुए झमरिया नदी पहुंची, जहां पंडित धनंजय मिश्र ने जल भरवाया. इसमें बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. शोभा यात्रा में पकड़िया, खरखोदिया, पकसो, ताजकीता गांव होते हुए मंदिर पहुंची. 1001 कलश लेकर महिलाएं चल रहीं थी. जगह-जगह शरबत-पानी की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. पूरा यात्रा जय श्री राम के नारे से गूंज रहा था. यात्रा में कहलगांव के बिहार से रथ मंगायी गयी थी. रथ पर विराजमान आचार्य के साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि पूरे यात्रा को ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी की जा रही थी. गांव में कलश यात्रा व प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूबा है. कमेटी के अध्यक्ष रणविजय राम, दिगंबर राम ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं को वापसी के दौरान महाप्रसाद के रूप में हलवा ग्रहण करवाया गया. यात्रा में शामिल युवा मुखिया मनोरंजन कुमार महतो की ओर से व्यापक तैयारी की गयी थी. वापसी के दौरान उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को पानी व शरबत की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी थी. उन्होंने बताया कि पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. इसको लेकर आसपास के पूरे गांव में काफी उत्साह का माहौल बना है. इस दौरान जजमान रणविजय राम उनकी धर्मपत्नी अर्चना देवी, अनिल राम, मिहिर कुमार महतो, राम सुरेश साह, कामेश्वर राम, उत्तम पांडेय, परशुराम पुष्प आदि मौजूद थे. इधर, ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार ने विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर यात्रा की निगरानी की जा रही थी. इसको लेकर पेट्रोलिंग टीम भी गश्ती कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

