10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पथरगामा में गुरु गोष्ठी आयोजित, शिक्षा परियोजना की मासिक समीक्षा पर जोर

छात्र उपस्थिति, शिक्षण प्रक्रिया व विद्यालय संसाधनों की हुई चर्चा

पथरगामा प्रखंड संसाधन केंद्र पथरगामा में जिले के तीन संकुल मध्य विद्यालय बंदनवार, मध्य विद्यालय खरियानी और मध्य विद्यालय बेलसर के अंतर्गत ने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल होकर गुरु गोष्ठी में भाग लिया. गोष्ठी की अध्यक्षता जिला डीएमएफटी कोऑर्डिनेटर ललित प्रसाद मनोहर ने की. मौके पर बीपीओ मरियम भी मौजूद रही. बैठक में बताया गया कि शिक्षा परियोजना, गोड्डा के तहत जिले के सभी प्रखंडों में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में यह निर्देश दिये गये कि आगामी बैठकों में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सीआरपी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित होंगे. समीक्षा के मुख्य बिंदुओं में छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति की स्थिति, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का अद्यतन, दीक्षा ऐप में शिक्षकों का पंजीकरण और उपयोग, छात्र-छात्राओं का एफएलएन और त्रिभाषा भारत मिशन में प्रदर्शन, आधार एवं अनिवार्य शैक्षणिक अद्यतन की समीक्षा, छात्रों के आधार आधारित आईडी निर्माण की प्रगति, रेल परीक्षा संचालन और ई-विद्यालयों की स्थिति, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा तैयारी, लाभान्वित योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल आदि की समीक्षा, विद्यालयों में आवश्यक संसाधन जैसे बेंच-डेस्क, पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता, आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास की सक्रियता की समीक्षा, मिड डे मिल योजना की समीक्षा शामिल रहे. बैठक में बीईओ, सीआरपी और कार्यक्रम पदाधिकारी को सभी मामलों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, ताकि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel