गोड्डा जिले में मोथा चक्रवात की वजह से जोरदार बारिश से किसानों की धान और आलू की फसल भारी नुकसान झेल रही है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए महागामा विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और फसल नुकसान का आंकलन कर आवश्यक राहत मुहैया करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि चार नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में फसल क्षति पर अहम निर्णय लिए जाएंगे और बीमा योजना के तहत मुआवजा सुनिश्चित किया जाएगा. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि जिले और आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर उन्होंने किसानों के फसल नुकसान का निरीक्षण किया और पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी. उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री भी जिले का दौरा कर चुके हैं और किसानों को बीमा का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक पहल की जाएगी.धान और आलू की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित
जिले में सर्वाधिक नुकसान धान की फसल का हुआ है, वहीं आलू की फसल भी चक्रवात की बारिश से प्रभावित हुई है. कटाई के बाद खेत में पड़े धान की फसल पानी में गिरने से सड़ने की संभावना जतायी जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा ने बताया कि प्रखंड स्तर से भी फसल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
किसानों की फसल नुकसान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 14447 जारी किया है. खरीफ फसल 2025-26 में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमित किसानों को 14 दिनों के भीतर नुकसान का मुआवजा मिलेगा. शिकायत दर्ज करते समय बीमा नंबर, आवेदन संख्या, किसान का नाम, फसल का नाम, ग्राम और प्रखंड का नाम देना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

