10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोआरीजोर में ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य सेवा और जागरूकता का लाभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले निःशुल्क परामर्श और जांच सुविधाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोआरीजोर के परिसर में गुरुवार को ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवा और जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. प्रमुख जशीनता हेंब्रम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार किस्कू ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की. प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने कहा कि यह पहल ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुधार और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें क्योंकि स्वस्थ मनुष्य ही सबसे बड़ा धन है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार किस्कू ने बताया कि सरकार ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुधार के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए. विभाग की ओर से माइकिंग के माध्यम से मेले के बारे में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. ग्रामीणों के लिए विभिन्न स्टॉल लगाये गये, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार से परामर्श दिया गया. इसमें सामान्य चिकित्सा, परिवार नियोजन परामर्श, त्वचा जांच, बाल और मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण, कुष्ठ नियंत्रण, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड और आयुष ओपीडी, धूम्रपान और तंबाकू के दुष्प्रभाव, मलेरिया और कैंसर नियंत्रण आदि शामिल थे. इस दौरान डॉक्टर प्रणव द्विवेदी, हिमांशु शेखर, समसुल होदा, मुकेश तुरी, सुशील टुडू सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों को जांच और परामर्श प्रदान करते रहे. इस पहल से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी और लोगों ने इस सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel