संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर में शैक्षणिक एक्सपो का आयोजन प्रतिनिधि, बोआरीजोर संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर में विद्यार्थियों की प्रतिभा और शैक्षणिक कौशल को निखारने के लिए शैक्षणिक एक्सपो का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों के अलावा आसपास के 10 अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अतिथि महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी व एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद उपस्थित होकर बच्चों के द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट की बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक एक्सपो का मुख्य उद्देश्य पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना है. शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन व नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करता है. बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक सोच व कौशल का विकास करता है. विद्यार्थियों ने खुद के द्वारा बनाया गया मॉडल को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया. बच्चों के बीच आपसी संवाद, शैक्षणिक आदान-प्रदान व सीखने की जिज्ञासा में वृद्धि हुआ. इसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान व अन्य शैक्षणिक विषय पर आकर्षक मॉडल चार्ट बनाकर बच्चों ने प्रस्तुत किया. बच्चों का चार्ट देखकर अतिथि ने प्रशंसा की. अतिथि को विद्यालय के फादर बीबीन ने अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

