ललमटिया थाना क्षेत्र के कुसुमघाटी पहाड़िया टोला के निवासी सुकोल मालतो (45 वर्ष) रविवार देर शाम बिजली का करंट लगने से घायल हो गये. घायल ने बताया कि वह सब्जी खेत की सिंचाई के लिए मोटर चालू करने गये थे, तभी अचानक करंट उनके हाथ में लगा और हाथ झुलस गया. परिजनों और ग्रामीणों की सहायता से उन्हें देर रात महागामा रेफरल अस्पताल लाया गया. चिकित्सक खालिद अंजुम ने बताया कि घायल की स्थिति स्थिर और खतरे से बाहर है. करंट लगने के कारण हाथ झुलसा था. घायल को उचित उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

