महागामा. महागामा के भाजपा कार्यालय में केंद्रीय बजट पर कार्यकर्ताओं के बीच जिलास्तरीय परिचर्चा आयोजित की गयी. इस दौरान भारत सरकार के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विगत दिनों केंद्रीय बजट 2025-26 को लोकसभा में पेश करने पर कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय बजट की सराहना की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया. परिचर्चा के दौरान केंद्रीय बजट पर जिला महामंत्री मुरारी चौबे ने कहा कि बजट किसान, मजदूर, युवाओं और मां बहनों को समर्पित है. मेक इन इंडिया पर फोकस किया गया है. किसानों को लाभ पहुंचाने के किसान क्रेडिट कार्ड की राशि तीन लाख से बढ़ाकर अब पांच लाख रुपये कर दी गयी है. मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ मिले इसके लिए 12 लाख 75 हजार रुपये तक की आमदनी को कर से मुक्त रखा गया है. भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पप्पू ठाकुर, महागामा मंडल अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि भारत विश्व की तीसरी इकोनॉमी को प्राप्त कर सके और युवाओं के रोजगार सृजन का रास्ता और सुगम हो सके. मौके पर पवन साह, विपीन भगत, श्याम रविदास, सुदर्शन मंडल, सुनील भगत, सिकंदर, ईश्वर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

