बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ढोढरी चौक के पास सोमवार की देर शाम बाइक और ऑटो की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल दोनों युवक ढोढरी गांव के निवासी अमित मिर्धा और अर्जुन मिर्धा हैं. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया, लेकिन रास्ते में अर्जुन मिर्धा की मौत हो गयी. अमित मिर्धा का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बोआरीजोर हाट से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑटो की ठोकर से उनकी बाइक संतुलन खोकर पलट गयी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को महागामा रेफरल अस्पताल ले जाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर किया गया. मृतक अर्जुन मिर्धा अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था और अपने पीछे माता-पिता एवं दो बहनों को छोड़ गया. उसके घर में अचानक आयी मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों से बयान लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मृतक की मौत के मामले में जांच कर रही है, जबकि ऑटो चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

