संवाददाता, गोड्डा भाजपा जिला कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न मंडलों के प्रतिनिधियों और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश भाजपा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व सांसद अभय सिंह और सह-पर्यवेक्षक बृजमोहन राम उपस्थित थे. बैठक में जिले के सभी मंडलों से आये सदस्यों के बीच नए मंडल अध्यक्ष और प्रभारी की नियुक्ति राय-सुमारी के माध्यम से की गयी. प्रत्येक मंडल अध्यक्ष और प्रभारी के लिए दो-दो प्रस्तावक व समर्थक के साथ नामों का चयन किया गया. मंडल प्रतिनिधियों में नूनबट्टा मंडल से लक्ष्मी चक्रवर्ती, डांडे मंडल से रामजीवन शाह, पथरगामा मंडल से रामस्वरूप पंडित, बिसाहा मंडल से जयप्रकाश सिंह, महगामा मंडल से अशोक कुमार झा, ठाकुरगंगटी मंडल से विनोद बिहारी महतो, मेहरमा मंडल से राजेश सिंह का चयन किया गया. वहीं मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति ठाकुरगंगटी से विनय कुमार साह, माल मंडरो से कैरव कुमार भारती, गोरसंडा से प्रतिमा भारती, मेहरमा से उमेश पासवान, पथरगामा से मुनीलाल भगत, गोड्डा नगर से राजेश भगत, नूनबट्टा से मणिकांत महतो, महगामा ग्रामीण से पवन कुमार साह, डोय से गणेश पोद्दार का चयन किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजेश टेकरीवाल ने प्रस्तुत किया. बैठक में जिला भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर लाल बहादुर सिंह, बिमंत कुमार, राजेश भगत, संजीव टेकरीवाल, सौरभ सुमन, सूरज सिंह, देवेंद्र नाथ सिंह, रामजीवन शाह, आशिष यादव, मिथिलेश झा, बबलू सिंह, सुभाष चंद्र यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

