गोड्डा के कदवा टोला स्थित बाबा बिरसा मुंडा प्रतिमा परिसर में भाजपा के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम और पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार मंडल ने आदिवासी समाज के लोगों के साथ बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी. बैठक ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासियों की मौजूदगी में हुई.
आक्रोश का कारण
नेताओं ने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, तिलक नगर के चारदीवारी के अंदर विद्यालय निर्माण के दौरान गत 20 नवंबर को विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा हटा दी गयी. इस कार्य से आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में व्यापक आक्रोश व्याप्त है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि डीसी, एसडीओ और एसपी को आवेदन दिया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों के हस्ताक्षर हैं. आवेदन के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है कि 15 दिनों के अंदर प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जाये. इसके साथ ही पूजा आदि के लिए चारदीवारी से एक रास्ता विद्यालय परिसर तक देने की मांग की गयी है, ताकि समय-समय पर आदिवासी समाज और अन्य लोग पूजा कर सकें.डुगडुगी बजाने की चेतावनी
भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन उनकी बात नहीं मानते हैं तो बाध्य होकर डुगडुगी बजाना पड़ेगा और महापुरुष की विधिवत पूजा के लिए आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय निर्माण के बाद बजरंगबली का मंदिर और अन्य देवी-देवताओं की पूजा से लोग वंचित हैं, जबकि थोड़े भूखंड का रास्ता देकर प्रतिमा को पुनः स्थापित किया जा सकता है, जिससे विद्यालय को कोई नुकसान नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

