पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, स्थानीय लोग उठा रहे सवाल प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में युवकों की खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक पर जोखिम भरा स्टंट करते दिख रहा है. लोग रोज ऐसे स्टंट से परेशान हैं. अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. वैसे वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. गोड्डा के फोर लेन बायपास से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक बार फिर साबित कर दिया है कि कुछ युवाओं के लिए ट्रैफिक नियम का कोई मतलब नहीं बचा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिना हेलमेट, बिना किसी सेफ्टी के युवक बाइक पर स्टंट रहा है. तेज रफ्तार में ओवरटेकिंग, बीच सड़क पर बैलेंस बनाकर करतब दिखाना और हर सेकंड मौत को खुला निमंत्रण देना. जानकारी के मुताबिक पूरी घटना गोड्डा के फोरलेन सड़क की बतायी जा रही है. स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि इस रास्ते पर इस तरह की हरकतें अब आम हो चुकी हैं. न सिर्फ रात में, बल्कि दिन में भी युवा बिना हेलमेट स्टंटबाजी करते देखे जाते हैं. लोगों का कहना है कि कई बार समझाया गया, कई बार चेताया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. लोगों का कहना है कि बिना कार्रवाई के हालात सिर्फ बिगड़ेंगे और ये खतरा किसी दिन बड़े हादसे में बदलेगा. अब सबसे बड़ा सवाल पुलिस पर सीधा है, जब वीडियो वायरल है, जब चेहरे देखे जा सकते हैं, जब बाइक नंबर स्पष्ट है, जब लोकेशन सबको पता है तो आखिर कार्रवाई किस बात का इंतजार कर रही है. फिलहाल, पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लोग निगाह लगाए बैठे हैं, पर जवाब नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

