प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा थाना क्षेत्र के कमरगामा के पास कार के धक्के से मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया. घायल बिनोद मुर्मू मेहरमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर का रहनेवाला है. कार (जेएच 01 बीटी 8894) मोटरसाइकिल की टक्कर होने के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों सूचना पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर दी. गश्ती में मौजूद एएसआइ मुक्ता हांसदा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ राजकुमार शील ने प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

