13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहरमा चेक नाका पर बड़ी कार्रवाई, तीन लाख रुपये जब्त

बिहार विधानसभा चुनाव : गोड्डा में सीमा पर बढ़ी सुरक्षा, मजिस्ट्रेट और पुलिस की सख्ती जांच में जुटी

बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर गोड्डा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में मेहरमा प्रखंड के बांडर थाना क्षेत्र के बलबड्डा के कंचनपुर चेक नाका पर शुक्रवार को बाइक सवार युवक से तीन लाख रुपये जब्त किये गये. मजिस्ट्रेट विजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र के सिलहन गांव निवासी मोती लाल साह अपने बैग में नकद लेकर आ रहे थे. जांच के दौरान उनके बैग से ₹3,00,000 बरामद हुए, जिसमें ₹500 और ₹200 के नोट शामिल थे. राशि को सीजर सूची के साथ बलबड्डा थाना को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि युवक अब तक कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका. इस दौरान एएसआई जगजीवन राम एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

सभी सीमावर्ती चेक नाकों पर सुरक्षा कड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोड्डा जिले के विभिन्न सीमावर्ती चेक नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. जिले के बिहार बांडर से सटे क्षेत्रों, गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग, पंजवारा, हनवारा-पथरगामा, बाराहाट, बलबड्डा (कंचनपुर, खिरौंधी, गझंडा) व पोड़ैयाहाट के डांडे मोड़ पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात हैं. जांच के दौरान वाहनों और यात्रियों की पहचान, बैग, नकद, शराब, मादक पदार्थ और आग्नेय हथियारों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो.

मोतिया ओपी के तहत वाहनों और संदिग्ध लोगों की लगातार जांच

मोतिया ओपी क्षेत्र के पंजवारा बॉर्डर में चुनाव को देखते हुए लगातार गश्त, निगरानी और जांच अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि सीमा पार अवैध गतिविधियों को रोकने और चुनावी माहौल शांत बनाये रखने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. चुनाव से एक दिन पहले सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

गेरुआ नदी के किनारे कोरियाना और सनौर नाकों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस की सख्ती

पड़ोसी राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बसंतराय थाना क्षेत्र में दो चेक नाका कोरियाना और सनौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. तीन पालियों में मजिस्ट्रेट, एएसआई, होमगार्ड और ग्रामीण पुलिस तैनात हैं. थाना प्रभारी रामदेव वर्मा ने बताया कि सभी वाहनों की जांच पूरी मुस्तैदी से की जा रही है. विशेष ध्यान शराब, मादक पदार्थ, नगद राशि और अन्य संदिग्ध सामग्री पर रखा गया है.

बिहार से सटे क्षेत्रों में गश्ती और वाहन जांच तेज

महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र में बिहार से सटे होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था और गश्ती अभियान को और भी तेज कर दिया गया है. हनवारा चेक नाका पर दो मजिस्ट्रेटों की निगरानी में सभी गाड़ियों की डिक्की, दस्तावेज और संदिग्ध सामग्री की जांच लगातार की जा रही है. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने कहा कि अब तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध राशि या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर गश्ती और जांच जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel