बोआरीजोर. ललमटिया स्थित शिव मंदिर से अज्ञात चोर ने घंटी की चोरी कर ली. मंदिर के पुजारी मनीष कुमार पांडे ने ललमटिया थाना में आवेदन देकर कहा है कि छह दिसंबर की रात को अज्ञात चोर ने माता पार्वती मंदिर की दो घंटी चोरी कर ली है. थाना के महज कुछ ही दूरी पर मंदिर स्थित है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि घंटी चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है्. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

