बोआरीजोर प्रखंड सभागार भवन में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रमुख जशीनता हेंब्रम, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान प्रमुख जशीनता हेंबरम ने कहा कि पंचायतों में राशि के अभाव के कारण कई योजनाएं ठप पड़ी हैं, जिससे क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की राशि खर्च नहीं हुई है, उन्हें या तो राशि का उपयोग करना चाहिए या इसे सरकार को वापस करना होगा. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायतों को जल्द से जल्द 14वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग कर रिपोर्ट जमा करनी चाहिए या राशि वापस करनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि इन राशियों का उपयोग गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने और अन्य विकास कार्यों में किया जाये. बैठक में 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायतों में बच्चों द्वारा साइकिल रेस और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें और स्थल पर पेयजल व्यवस्था का ध्यान रखें. मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू, मुखिया भागो मरांडी, अंजला सोरेन, मनोज मरांडी, मंजू कुमारी, समोली मरांडी, दिलीप टुडू, रोशनी मरांडी, महेंद्र किस्कू और सुखलाल सोरेन सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर जताया गया रोष
मेहरमा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रमुख कंचन कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बैंक, स्वास्थ्य, बिजली विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे. पूर्व में लिये गये निर्णयों की समीक्षा के दौरान बीईओ की अनुपस्थिति पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया. उपस्थित लोगों ने कहा कि बीईओ कब आते हैं और कब जाते हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिलती और शिक्षा विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी कहीं से भी उपलब्ध नहीं होती. बैठक में बीआरसी कर्मी मो. अहमद ने बताया कि बीईओ गोड्डा, पोड़ैयाहाट, महागामा और मेहरमा के प्रभार में हैं. उनके पास चार स्थानों का जिम्मा होने के कारण वे कम समय दे पाते हैं. बैठक के दौरान बिजली विभाग पर भी चर्चा हुई. बीडीओ अभिनव कुमार ने कहा कि जिन गांवों में बिजली के तार बांस से जोड़े गये हैं और पोल व ट्रांसफार्मर नहीं हैं, उसकी जानकारी दें. मोधरा पंचायत समिति सदस्य ने नयाटोला में बांस के सहारे बिजली वितरण की स्थिति की जानकारी दी. बिजली कर्मी ने संज्ञान लेते हुए बिजली पोल लगाने का आश्वासन दिया. मौके पर ब्रम्हदेव स्वर्णकार, अजीत कुमार सिंह, अंबुज मुर्मू, चांदनी देवी, नरेंद्र शेखर आजाद और मो. परवेज सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

