11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोआरीजोर प्रखंड में राष्ट्रीय पेंशन के सामाजिक अंकेक्षण के लिए लगा शिविर

बीडीओ ने पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को लाभुकों से संपर्क कर सहयोग करने के दिये निर्देश

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव और रोजगार सेवकों की बैठक बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने जानकारी दिया कि तीन दिसंबर से प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में राष्ट्रीय पेंशन योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए शिविर लगाया जाएगा. बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी पंचायत सचिव और ग्रामीण कार्यकर्ता पेंशनधारियों से संपर्क करें और उन्हें शिविर में आने के लिए प्रोत्साहित करें. शिविर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन और राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना के लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पेंशन का लाभ लेने वाले सभी लाभुकों के लिए शिविर में उपस्थित होकर कागजात का सत्यापन कराना आवश्यक है. यदि लाभुक शिविर में नहीं आते हैं, तो वे पेंशन के लाभ से वंचित रह सकते हैं. सभी पंचायत सचिवों को पेंशनधारियों से संपर्क कर उनके सत्यापन में प्राथमिकता के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अब्दुल हलीम, मुरलीधर महतो, शशिधर यादव, पुजहर मुर्मू, मुजाहिद अनवर, अजय शर्मा, संजीव कुमार और संतोष मंडल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel