बोआरीजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरीचक बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गये. पहले हादसे में महुआ टोला के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार राजीव कुमार साह (35), ग्राम घीया, थाना गोराडीह, भागलपुर निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार बबलू साह, ग्राम परसिया, बांका का निवासी घायल हो गया. दोनों व्यक्ति अमडांड बारात से लौट रहे थे. घायलों को मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित किया और बबलू साह को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. दूसरा हादसा राजाभिठा थाना क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाभिठा के पास हुआ. स्कूटी सवार चालक देवनारायण हेंब्रम (35) ने खड़ी जेसीबी में टक्कर मार दी. इस हादसे में चालक देवनारायण और स्कूटी पर सवार छह वर्षीय सोनू हेंब्रम घायल हो गये इलाज के दौरान सोनू हेंब्रम की मौत हो गयी. थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि दोनों घटनाओं में पुलिस छानबीन कर रही है और अज्ञात वाहन चालकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षित यातायात के लिए चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

