डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ऊर्जा संरक्षण एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य एसके श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने बताया कि अक्षय ऊर्जा दिवस मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें सौर, पवन, जल, बायोमास एवं भूतापीय ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के महत्व से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे परंपरागत ऊर्जा स्रोत तेजी से समाप्त हो रहे हैं, जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है. प्राचार्य ने घोषणा किया कि इस वर्ष के अंत तक विद्यालय परिसर में सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा, जिससे विद्यालय अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का एक बड़ा हिस्सा अक्षय ऊर्जा से पूरा करेगा. कार्यक्रम में आरके डे और सत्यजीत मंडल ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा बचाना सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है. यदि हम सभी थोड़ी सतर्कता बरतें, तो ऊर्जा संकट की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अक्षय ऊर्जा पर आधारित पोस्टर और मॉडल प्रदर्शित किये, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा. विद्यालय परिसर में यह आयोजन शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के समन्वय का बेहतरीन उदाहरण बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

