चिलरा पंचायत सचिवालय में लगा सरकार आपके द्वार प्रतिनिधि, पथरगामा. प्रखंड के चिलरा पंचायत सचिवालय में रविवार को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला से आए मजिस्ट्रेट अभय कुमार झा सहित प्रखंड के पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में अभय कुमार झा ने कहा कि पात्र एवं जरूरतमंद लाभुकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि ग्रामीणों को सीधे तौर पर योजनाओं का लाभ मिल सके. इस दौरान झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इसके साथ ही अलग-अलग विभागों के स्टॉल पर भी योजनाओं की जानकारी दी गयी और आवेदन फॉर्म जमा लिए गए. उल्लेखनीय है कि शिविर में मइया सम्मान योजना एवं अबुआ आवास के स्टॉल पर योजना के लाभ के लिए सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. शिविर में सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, नया राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य शिविर से संबंधित स्टॉल, शिक्षा विभाग के स्टॉल, बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्र का स्टॉल, कल्याण विभाग का स्टॉल, श्रम नियोजन के स्टॉल सहित सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगे थे, जहां कर्मियों द्वारा लोगों को योजना से संबंधित जानकारी मुहैया कराई गयी. इस अवसर पर पंचायत की मुखिया शांति मुर्मू द्वारा 12 मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

