गोड्डा के बाबूपाड़ा मुहल्ले की निवासी एएनएम अनिता कुमारी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह वर्तमान में गोड्डा सदर अस्पताल में एएनएम पद पर कार्यरत थीं. रविवार को ड्यूटी पूरी करने के बाद घर लौटने पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. एएनएम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. उनके पति विनोद कुमार सिंह का पहले ही निधन हो चुका है. इस घटना के बाद उनके दो पुत्र और एक पुत्री रो-रो कर बुरा हाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

