बसंतराय थाना क्षेत्र से लगभग दस दिन पूर्व नाबालिग लड़की को शादी के नाम पर बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी रामदेव राज वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार देर रात बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के महिला बिशनपुर गांव में छापेमारी कर 27 वर्षीय जुबैर आलम को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी तीन बच्चों का पिता है और उस पर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर अपने साथ भगाने का आरोप है. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने बसंतराय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन के आधार पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की तलाश जारी रखी. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बिशनपुर गांव में छिपा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. रविवार की सुबह उसे न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि नाबालिग या किसी भी युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में यह संदेश जाये कि कानून से बड़ा कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

