राजाभिठा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाभिठा के पास खड़ी जेसीबी में स्कूटी सवार जोरदार टक्कर मार दी. घटना में स्कूटी चालक देवनारायण हेंब्रम (26 वर्ष) और उनके पुत्र सोनू हेंब्रम (6 वर्ष), निवासी ग्राम लिट्टी, राजाभिठा गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव ने बताया कि देवनारायण हेंब्रम राजाभिठा हाट से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान खड़ी जेसीबी से उनकी स्कूटी असंतुलित होकर टकरा गयी. स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि स्कूटी चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजाभिठा में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर चोटों के चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया. दोनों के सिर, हाथ और पैर में चोटें आयी हैं. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और शराब के प्रभाव में वाहन चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

