महागामा थाना क्षेत्र के महादेव बथान चौक के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार बाइक और टोटो की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान टोटो चालक अमित दास (निवासी भांजपुर) और बाइक सवार शिव कुमार (निवासी चरका, थाना गोड्डा) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक नशे में था और तेज गति से वाहन चला रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टोटो में जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो सड़क किनारे पलट गया, जिससे टोटो चालक अमित दास बुरी तरह घायल हो गया. वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण उपेंद्र सिंह और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. शिव शंकर आचार्य ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, दोनों को सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

