मेहरमा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक प्रेमी की युवती के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा जमकर पिटाई की गयी. घायल युवक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का निवासी शादाब खान है. घटना के समय शादाब युवती से मिलने उसके गांव पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, युवक और युवती कब्रिस्तान के समीप बातचीत कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने दोनों को देख लिया और परिजनों को सूचना दी. युवक को देखते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. शादाब खान भागने की कोशिश में थे, लेकिन उन्हें पकड़कर लाठी, डंडे और लोहे के सरियों से सिर और पैर पर चोटें पहुंचायीं. इसके बाद उन्हें मरणासन्न स्थिति में सड़क किनारे छोड़ दिया गया. घायल युवक को मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया. मंगलवार को जख्मी युवक की मां अस्पताल पहुंची और बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर ले गयी. जख्मी युवक ने बताया कि वह युवती के साथ मुंबई में पढ़ाई के दौरान प्रेम संबंध में था. युवती के घर लौटने पर वह मिलने आया था. घटना की जानकारी मिलने पर युवक की मां ने मेहरमा थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

