पोड़ैयाहाट प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में एक दिवसीय शिव शिष्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुनिता उर्फ लवली आनंद ने शिव भगवान का बखान करते हुए उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. लवली आनंद ने कहा कि शिव भगवान ने हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की शिक्षा दी है. उन्होंने अपने जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी. उन्होंने यह सिखाया कि जीवन में सफलता पाने के लिए लक्ष्य पर निरंतर ध्यान केंद्रित करना और कभी हार न मानना आवश्यक है. कार्यक्रम में रघुनाथपुर गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. सभी ने शिव भगवान की पूजा-अर्चना की और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य सिमोन मरांडी, मुखिया रोज मेरी मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा, अरुण साह, फुलचंद यादव, अजय जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

